मुजफ्फरपुर:जिले के कटरा में हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती करवाया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए जांच में जुट गयी.
मुजफ्फरपुर: बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली - मुजफ्फरपुर
घटना मंगलवार की अहले सुबह कटरा थाना क्षेत्र के यजुआर गांव की है. जहां एक आटा चक्की व्यवसायी नवीन ठाकुर को दो बाइक सवार चार बदमाशों ने गोली मार दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की अहले सुबह कटरा थाना क्षेत्र के यजुआर गांव में गोली चली. एक आटा चक्की व्यवसायी नवीन ठाकुर को दो बाइक सवार चार बदमाशों ने गोली मार दी. जिसका नाजुक स्थिति में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी परिजनों को पहुंची तो इलाके में सनसनी फैल गई.
पुलिस ने घायल नवीन से की पूछताछ
घायल व्यवसाई नवीन का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है. इधर घटना की सूचना मिलते है कटरा प्रभारी थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने दल बल के साथ यजुआर गांव जाकर मामले की जांच पड़ताल की. एसकेएमसीएच में भर्ती घायल नवीन से भी पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गए.
- कटरा में हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी है.
- स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती करवाया.
- मौके कटरा प्रभारी थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची.
- घायल व्यवसाई नवीन का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है.
- पुलिस मामले की जांच प्रड़ताल कर घायल नवीन से भी पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी.