मुजफ्फरपुर: दिल्ली में गणतंत्र दिवस के परेड (Republic Day Parade) के अवसर पर NCC के बिहार-झारखंड के छह समूह से बीस कैडेट्स का चयन किया गया है. दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में बीस कैडेट्स का समूह नृत्य की झांकी दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें-काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से गिरिराज सिंह खुश, कहा- 'सनातन का फिर से उदय हो रहा है'
पूरी टीम की तैयारी अंतिम रूप ले चुकी है. मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह महाविद्यालय के कैम्पस में NCC के कैडेट्स को प्रतिदिन सीनियर कैडेट्स सभी गुणों सिखाते हैं और एक अच्छी ट्रेनिंग देकर महिला और पुरुष कैडेट्स को तैयार किया जा रहा है.
'बिहार-झारखंड के 6 समूह से 20 बच्चों का चयन हुआ है जो गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में अपना परफॉर्मेंस करेंगे. उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है जिस तरह से तैयारी बच्चों ने की है. बिहार और झारखंड का मान जरूर बढ़ाएंगे.' -डॉ. ममता रानी, एनसीसी लेफ्टिनेंट