मुजफ्फरपुरः राजद के मुख्य प्रवक्ता (RJD chief spokesperson Bhai birendra) भाई बीरेंद्ररविवार काे मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां जिला अतिथि गृह में जिले के राजद विधायकों और अन्य नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्हाेंने देश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगार का ठीकरा केंद्र सरकार पर मढ़ा. राजद प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए सरकार ने महंगाई को चरम सीमा पर पहुंचा दिया है ( Bhai birendra made serious allegations against BJP).
इसे भी पढ़ेंःमोतिहारी पहुंचे भाई बीरेंद्र बोले- 'BJP नेता गाय के बदले कुत्ता पालते हैं और खुद बीफ खाते हैं'
पूरे देश से बीजेपी की सरकार जानी तयः उन्हाेंने कहा कि हमारी सरकार आई तो इसे दूर कर देंगे. लेकिन आज सब कुछ उल्टा हो गया. युवा रोजगार के लिए तरस रहे हैं. लेकिन सरकार को इस से कोई मतलब नहीं. राजद प्रवक्ता ने कहा कि इसी बिहार की धरती से महात्मा गांधी ने अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी. उस समय बीजेपी वाले जनसंघ कहे जाते थे जो अंग्रेजों के मुखबिर हुआ करते थे.
मुखबिरी कर हिंदुस्तानियों को फांसी पर चढ़वाते थे. इसलिए शुरू से अंग्रेजों के साथ रहकर इनको फूट डालो राज करो की नीति आती है. कथनी और करनी में बहुत अंतर होता है. आने वाले समय में बिहार से शुरुआत हुई है और पूरे देश से बीजेपी की सरकार जानी तय है. साथ ही साथ कई मुद्दों को लेकर बीजेपी के सरकार और नेताओं को जमकर सुनाया.