मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में चोरको पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार (Bank Thief Arrested in Muzaffarpur) कर लिया. कुढ़नी स्थित इलाहाबाद में इंडियन बैंक (Indian Bank in Allahabad) में चोरी करते हुए रंगे हाथ ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया. उसकी पहचान थाना ढ़ाका जिला के मोतीहारी बाजार गांव निवासी पिता सीयाराम साह के पुत्र संजय कुमार साह के रूप में हुई है. कुढ़नी थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित कुढ़नी इलाहाबाद इंडियन बैंक की घटना बताई जा रही है. जहां से चोर को पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें-मिनटों में बैंक से लाखों लेकर फरार हुआ 12 साल का बच्चा
बैंक में चोरी करते चोर गिरफ्तार:लोगों ने बताया कि बैंकों के सुरक्षा में लगी कुढ़नी पुलिस सुस्त दिख रही है. पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करती है. थाना से दो सौ गज दूरी पर स्थित बैंक के सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है. वहीं इस घटना में भी ग्रामीणों के द्वारा चुस्ती नहीं बरती जाती तो चोर मौके से फरार हो जाता. बताया जा रहा है कि चोर ने बहुत ही असानी से पीछे बने बाथरुम से अटैच बैंक के दीवार में सेधमारी की. फिर चोर ने एक बड़ा सा होल किया और उसी से बैंक में प्रवेश किया.
थाना से कुछी दूरी पर चोरी की वारदात:पुलिस ने बताया कि चोर करीब दो बजे रात्री के करीब प्रवेश किया होगा. और सुबह तक बैंक का सेफ काट रहा था. मकान मालिक रजनीश शाही ने बताया की सुबह में बैक से जोर-जोर से सेफ काटने की आवाज आ रही थी. सुबह सात बजे की घटना है. इस पर रजनीश शाही को शक हुआ. और इसकी सुचना पुलिस एवं बैंक के अधिकारी को दी. जिसके बाद कुढ़नी प्रभारी अरविन्द पासवान और फकुली ओपी प्रभारी मोहन कुमार ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और बैंक को चारों तरफ से घेर लिया. घटना की जानकारी होते ही बैंक के अधिकारी भी बैंक पहुंच गए.