बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में बैंक लूटः फायरिंग करते हुए भाग रहे दो लुटेरों को लोगों ने पकड़ा, कर दी धुनाई - etv bharat

मुजफ्फरपुर बसैठा पीएनबी बैंक शाखा में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. भागने के क्रम में लुटेरों ने 6 राउंड फायरिंग भी की. दो लुटेरों को लोगों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी.

मुजफ्फरपुर बसैठा पीएनबी बैंक शाखा में लूट
मुजफ्फरपुर बसैठा पीएनबी बैंक शाखा में लूट

By

Published : Jan 4, 2022, 6:06 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर बसैठा पीएनबी बैंक शाखा में लूट (Bank Loot In Muzaffarpur) हुई है. लूट की घटना को अंजाम देकर भागने के क्रम में लुटेरों ने 6 राउंड फायरिंग भी की. लेकिन स्थानीय लोगों ने दो लुटेरों को खदेड़ कर पकड़ लिया. लोगों ने दोनों की जमकर धुनाई कर दी.

यह भी पढ़ें- CCTV फुटेज ने पुलिस को भी हिला डाला.. फुल तैयारी से आए थे 'कैश वैन' लुटेरे

स्थानीय लोगों ने बताया कि बैंक लूटने दो बाइक पर छह लुटेरे आए थे. लूटने के बाद उन्होंने 6 राउंड फायरिंग शुरू कर दी. वे भागने लगे तो ग्रामीणों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया. जिससे दो लोग बाइक के साथ गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने दोनो को पकड़ कर पिटाई कर दी.

मुजफ्फरपुर बसैठा पीएनबी बैंक शाखा में लूट

'बैंक लूटने आए दो बैंक लुटेरे हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए हैं. स्थानीय लोगों ने उनकी पिटाई भी की है. एक बाइक को भी जब्त किया गया. जांच के बाद पता चलेगा कि इनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे. लूट की राशि भी अभी तक क्लियर नहीं है. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.'-जयंत कांत, एसएसपी, मुजफ्फरपुर

यह भी पढ़ें- HDFC बैंक लूटकांड: गिरफ्तार गैंग कई जिलों में डकैती की घटना को दे चुका है अंजाम, इस तरह बनाया था गिरोह

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details