मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुरजिले के सकरा थाना (Sakra police station of Muzaffarpur district) के रेपुरा में अनियंत्रित होकर एक केले से लदा ट्रक हाइवे के किनारे गड्ढे में पलट (Banana loaded truck overturned in Muzaffarpur) गया. चालक और खलासी दोनों ट्रक के अंदर ही फंस गए . घटना के बाद आस पास अफरा-तफरी मच गई. काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक और खलासी को जख्मी हालत में बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर सकरा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिलहाल दोनों को जख्मी हालत में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें - जलजमाव से 'स्मार्ट सिटी' मुजफ्फरपुर का रंग हुआ बदरंग, मोतीझील में भरा बदबूदार पानी