मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना टीकाकरण केंद्र ( Corona Vaccination Center ) पर अब टीका लेने को लेकर हंगामा और मारपीट होना आम बात हो गई है. इसी कड़ी में जिले के कथैया थाना के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका दिलाने को लेकर हुए मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे टीका केंद्र पर हुए विवाद के बीच आपस में हाथापाई करते और उलझते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें -तेजस्वी की चिट्ठी पर बोले स्पीकर- डरने की जरूरत नहीं, लेकिन अनुशासन में रहना होगा
टीकाकरण केंद्र पर हुए इस हंगामे और मारपीट का वीडियो कथैया थाना क्षेत्र के जसौली टोले इमलिया टोला गांव स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय के परिसर में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने भी टीकाकरण केंद्र पर हुए हंगामे और मारपीट की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- Gaya News: शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन ने लिया कोरोना का टीका, लोगों ने सराहा
फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि इस मामले अभी किसी ने शिकायत नहीं की है. वहीं टीकाकरण केंद्र पर हुए हंगामे का यह वीडियो अब प्रशासन के लिए फजीहत का विषय बन गया है.