मुजफ्फरपुर:सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बिहार के एक न्यूकमर एक्टर की मुंबई में संदेहास्पद मौत हो गई. मृतक का नाम अक्षत उत्कर्ष है. अक्षत उत्कर्ष की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई. उनका शव उनके पैतृक आवास पहुंचा, जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने परिजनों को आत्महत्या की जानकारी दी है. इधर परिजनों ने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी विजेंद्र किशोर चौधरी के बेटे अक्षत मायानगरी में भविष्य संवारने गए थे.
दो साल से संघर्ष कर रहे थे उत्कर्ष
पिछले दो साल से अक्षत उत्कर्ष वहां रह कर संघर्ष कर रहे थे. बीते रविवार को देर रात कोकिला बेन अस्पताल के कर्मचारियों ने फोन कर उनके आत्महत्या की जानकारी परिजनों को दी.
फ्लैट पार्टनर स्नेहा चौहान ने दी घटना की जानकारी
परिजनों ने का आरोप है कि उत्कर्ष की फ्लैट पार्टनर स्नेहा चौहान ने उन्हें आत्महत्या की जानकारी दी. लेकिन परिजनों ने अस्पताल और पुलिस कर्मियों से संपर्क किया तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया.
'नहीं की गई एफआईआर दर्ज'
इस बारे में मृतक के मामा रंजीत सिंह ने कहा कि रविवार की रात लगभग 9 बजे अक्षत की अपने पिता से बात हुई थी. लेकिन इसके बाद उसी दिन देर रात उसके मौत की खबर मिली. मुंबई पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया. अब तक किसी तरह की एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई.