बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अपहृत बच्ची की बरामदगी ना होने पर SSP से मिले अधिवक्ता, विरोध प्रदर्शन की चेतावनी - एसएसपी जयंत कांत

पांच दिन पहले काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से हुए नाबालिग बच्ची के अपहरण के मामले में जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता एसएसपी जयंत कांत से मिले. इस दौरान अधिवक्ताओं ने थानाध्यक्ष पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.

अपहृत बच्ची की बरामदगी ना होने पर SSP से मिले अधिवक्ता

By

Published : Nov 16, 2019, 11:22 AM IST

मुजफ्फरपुर: काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से पांच दिन पहले हुए नाबालिग बच्ची के अपहरण के मामले में जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पुलिस कप्तान से मुलाकात की. इस दौरान वकीलों ने थानाध्यक्ष पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. अधिवक्ताओं ने 24 घंटे में बच्ची को नहीं खोजने पर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

एसएसपी ऑफिस में अधिवक्ता

बरामदगी नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी
पांच दिन पहले काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से हुए नाबालिग बच्ची के अपहरण के मामले में जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता एसएसपी जयंत कांत से मिले. इस दौरान अधिवक्ताओं ने थानाध्यक्ष पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस अगर 24 घंटे के अंदर बच्ची की बरामदगी नहीं करती है. तो वह पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

अपहृत बच्ची की बरामदगी ना होने पर SSP से मिले अधिवक्ता

स्कूल से लौटते हुए लापता हुई थी बच्ची
अधिवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची के अपहरण को पांच दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है. आरोपित का पता लगाने के लिए पुलिस को कुछ मोबाइल नंबर दिए थे. लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. गौरतलब है कि बीते दिनों स्कूल से लौटने के दौरान अधिवक्ता की नाबालिग बच्ची का अपहरण हो गया था. परिजनों ने काजी मोहम्मदपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

जानकारी देते अधिवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details