मुजफ्फरपुर: काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से पांच दिन पहले हुए नाबालिग बच्ची के अपहरण के मामले में जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पुलिस कप्तान से मुलाकात की. इस दौरान वकीलों ने थानाध्यक्ष पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. अधिवक्ताओं ने 24 घंटे में बच्ची को नहीं खोजने पर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
अपहृत बच्ची की बरामदगी ना होने पर SSP से मिले अधिवक्ता, विरोध प्रदर्शन की चेतावनी
पांच दिन पहले काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से हुए नाबालिग बच्ची के अपहरण के मामले में जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता एसएसपी जयंत कांत से मिले. इस दौरान अधिवक्ताओं ने थानाध्यक्ष पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
बरामदगी नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी
पांच दिन पहले काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से हुए नाबालिग बच्ची के अपहरण के मामले में जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता एसएसपी जयंत कांत से मिले. इस दौरान अधिवक्ताओं ने थानाध्यक्ष पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस अगर 24 घंटे के अंदर बच्ची की बरामदगी नहीं करती है. तो वह पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.
स्कूल से लौटते हुए लापता हुई थी बच्ची
अधिवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची के अपहरण को पांच दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है. आरोपित का पता लगाने के लिए पुलिस को कुछ मोबाइल नंबर दिए थे. लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. गौरतलब है कि बीते दिनों स्कूल से लौटने के दौरान अधिवक्ता की नाबालिग बच्ची का अपहरण हो गया था. परिजनों ने काजी मोहम्मदपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.