बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीर वायरल करने पर युवक की जमकर हुई पिटाई - obscene pictures on social media

मुजफ्फरपुर में सोशल मीडिया पर लड़कियों की अश्लील तस्वीर वायरल करने के आरोप में गुरुवार की रात एक युवक को लोगों ने जमकर पीटा. फिर उसे कांटी पुलिस के हवाले कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर में सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीर वायरल करना युवक को पड़ा भारी
मुजफ्फरपुर में सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीर वायरल करना युवक को पड़ा भारी

By

Published : Aug 26, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 12:21 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार केमुजफ्फरपुर में सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा लड़कियों की अश्लील तस्वीर (Obscene pictures viral in Muzaffarpur) डाला गया. जिले के कांटी थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र के हाई स्कूल रोड में उस समय स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा जब एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर लड़कियों की अश्लील तस्वीर डाला गया और वह युवक पकड़ा गया, देखते ही देखते लोगों की भीड़ आक्रोशित हो उठे और युवक की जमकर धुनाई करने लगे. वहीं कुछ स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना कांटी थाना पुलिस को दी गई थी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने आनन-फानन में मौके पर पहुंची और भीड़ में पिट रहे आरोपी युवक को अपने कब्जे में लिया.

ये भी पढ़ेंःभागलपुर में रिश्ता शर्मसार, भाई ने शादीशुदा बहन की मांग में भरा सिंदूर, बंद कमरे में क्या हुआ था?

स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ कर सौंपा पुलिस को: आपको बता दें कि यह पहली बार ऐसी घटना घटी है जब गलत करने वालों के खिलाफ स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. पूछे जाने पर कांटी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय सिंह (Kanti Police Station Inspector Sanjay Singh) ने बताया कि सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीर डालने के आरोप में एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा है पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल चल रही है, स्थानीय लोगों को लिखित शिकायत देने को कहा गया है.

"सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीर डालने के आरोप में एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा है. पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल चल रही है, स्थानीय लोगों को लिखित शिकायत देने को कहा गया है आवेदन के आलोक में पुलिस कार्रवाई करेगी." - संजय सिंह, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर चूरा मिल में लूट, अपराधियों ने हथियार के बल पर दो लाख रुपये लूटे

Last Updated : Aug 26, 2022, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details