मुजफ्फरपुरः बिहार केमुजफ्फरपुर जिले में भीषण नाव हादसा (Boat accident in Muzaffarpur) हुआ है. हादसे के समय नाव पर 10 लोग सवार थे. तीन लोगों को सकुशल बचा लिया गया है. हादसा औराई थाना क्षेत्र के मधुबन प्रताप घाट की बतायी जा रही है. हादसा उस वक्त हुआ जब स्थानीय लोग चारा लेकर नाव से बागमती नदी की उपधारा को नाव से पार कर रहे थे.
इन्हें भी पढ़ें- बिहार आते ही कन्हैया ने दिखाया दम, कहा- लोकसभा की सभी 40 सीटों पर अकेले लड़ेंगे चुनाव
प्रशासन व ग्रामीण लापता लोगों के खोज-बीन में पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है. हादसे में लापता लोगों की तालाश के लिए एसडीआरएफ की टीम मधुबन प्रताप घाट पहुंच चुकी है. हादसे के बाद मधुबन प्रताप घाट पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. लापता लोगों के घरवालों ने बताया कि उनके परिजन जानवर के लिए चारा लेकर वापस लौट रहे थे.