मुजफ्फरपुरः बिहार में शराब से लगातार मौतों (Death due to Poisonous Liquor case )के बाद सरकारी महकमा पूरी तरह एक्टिव हो गया है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और उत्पाद विभाग अपने-अपने स्तर से लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले की सीमा, थानों की सीमा सहित प्रमुख जगहों पर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. जांच के दौरान नगर थाना इलाके से 6 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया गया है.
इन्हें भी पढ़ें- दरभंगा में ज्वेलरी शॉप से 30 लाख की लूट, दुकानदार और ग्राहकों की पिटाई भी की
ज्ञात हो कि हाल में मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और बेतिया में शराब से मौतें हुई हैं. मुजफ्फरपुर जिलें में बीते सप्ताह सरैया थाना क्षेत्र में कथित जहरीली शराब से मौत के मद्धनिषेध विभाग जिसके बाद लगातार अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू जारी है.