बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में तस्करों पर नकेल, छापेमारी 6 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद

बिहार में शराब से लगातार मौतों के उत्पाद विभाग अपने-अपने स्तर से लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर नगर थाना इलाके से गुप्त सूचना के आधार पर 6 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया गया है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Nov 6, 2021, 7:13 AM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार में शराब से लगातार मौतों (Death due to Poisonous Liquor case )के बाद सरकारी महकमा पूरी तरह एक्टिव हो गया है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और उत्पाद विभाग अपने-अपने स्तर से लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले की सीमा, थानों की सीमा सहित प्रमुख जगहों पर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. जांच के दौरान नगर थाना इलाके से 6 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया गया है.

इन्हें भी पढ़ें- दरभंगा में ज्वेलरी शॉप से 30 लाख की लूट, दुकानदार और ग्राहकों की पिटाई भी की

ज्ञात हो कि हाल में मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और बेतिया में शराब से मौतें हुई हैं. मुजफ्फरपुर जिलें में बीते सप्ताह सरैया थाना क्षेत्र में कथित जहरीली शराब से मौत के मद्धनिषेध विभाग जिसके बाद लगातार अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू जारी है.

इन्हें भी पढ़ें- रिश्तों में चाहिए मजबूती तो भाई दूज पर राश‍ि के अनुसार बहन को दें उपहार, बढ़ेगा स्‍नेह अपार

मुजफ्फरपुर जिले के शहरी के नगर थाना इलाके से गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने 6 कार्टन अवैध विदेशी शराब जब्त किया है. उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय ने कहा कि सरैया में हुई घटना के बाद हमलोगों ने सिख लिया है. अब छोटे-छोटे होम डिलीवरी करने वाले कारोबारियों की हर हाल में गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी.

नोट-अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री, उपभोग पर की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details