बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर: कोरोना वाहक बने प्रवासी, 3 मजदूर पाए गए पॉजिटिव - migrants carries corona

मुजफ्फरपुर में प्रवासी मजदूर आने के बाद लगातार चौथे दिन कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में मंगलवार को भी 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है.

प्रवासी
प्रवासी

By

Published : May 12, 2020, 10:38 PM IST

मुजफ्फरपुर: अब तक कोरोना संक्रमण से अछूता रहा व्यवसायिक राजधानी कहलाने वाला मुजफ्फरपुर अब कोरोना की चपेट में आ गया है. प्रवासियों के वापस आने से कोरोना का मामला तेजी से बढ़ने लगा है. जिले में मंगलवार को 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. कुल मरीजों की संख्या 12 हो गई है.

कई राज्यों से लौटे प्रवासी
मंगलवार को मिले कोरोना मरीज भी प्रवासी हैं. तीनों मामले पारू, बंदरा और बोचहां इलाके के हैं, जो अहमदाबाद, नाशिक, और बेंगलुरु से हाल ही में लौटे हैं. इनके संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप है और मामले को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है.

बढ़ गया संक्रमण का ग्राफ
बता दें कि विभिन्न राज्यों में लौट रहे प्रवासी श्रमिक अब संक्रमण के नए वाहक बन रहे हैं. इनके अपने घरों को लौटने के बाद राज्यों में संक्रमण का ग्राफ अचानक बढ़ गया है. राज्य सरकारों के लिए यह एक तरह से हवन में हाथ जलाने जैसा साबित हो रहा है. सरकार के लाख जतन के बावजूद जमीनी स्तर पर हो रही लापरवाही पूरे प्रदेश के लिए मुसीबत बढ़ाती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details