बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर: हथियार के बल पर गल्ला कारोबारी से 3 लाख की लूट - मुजफ्फरपुर मुशहरी

बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर बड़ी लूट को अंजाम दिया है. बदमाशों ने गल्ला कारोबारी से 3 लाख की लूट की. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Sep 17, 2020, 12:51 PM IST

मुजफ्फरपुर(मुशहरी):जिले में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. बेखौफ अपराधियो ने हथियार के बल पर गल्ला कारोबारी से लूट की. ताजा मामला मुशहरी थाना क्षेत्र का है. बताया जाता है कि बदमाशों ने तीन लाख की लूट की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

बदमाशों ने मुशहरी थाना क्षेत्र के थोक गल्ला बिक्रेता महादेव ट्रेडर्स के मालिक से 3 लाख रुपये लूटे. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. वहीं दुकानदार मुकेश रॉय ने बताया कि शाम 5 बजे वे दुकान पर अकेले थे. तभी एक बाइक से दो व्यक्ति आए और पिस्टल सटा दिया. वे गल्ला में रखे नकदी निकाल कर भाग निकले.

पिछले साल भी हुई थी लूट
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि पिछले साल स्कोर्पियो सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर उनसे 10 लाख रुपये की लूट की थी. लूट की घटना की सूचना मिलने के बाद मुशहरी थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची. वही घटना की सूचना मिलने पर पूर्वी डीएसपी भी दलबल के साथ पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गए. डीएसपी की मानें तो कार्रवाई जारी है. जल्द ही अपराधियों की धर-पकड़ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details