मुजफ्फरपुर: जिले में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जोरों पर है. दूसरे चरण के पांचवे दिन 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान कांटी विधानसभा क्षेत्र से सबसे ज्यादा प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
मुजफ्फरपुर: दूसरे चरण के लिए कांटी विधानसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने में जुटे हैं.मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा क्षेत्र से भी आरजेडी समेत कई दलों के प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है.
अजीत कुमार ने निर्दलीय भरा नामांकन पत्र
इस दौरान पूर्व विधायक अजीत कुमार ने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं आरजेडी प्रत्याशी मोहम्मद इसराइल और जेडीयू प्रत्याशी मोहम्मद जमाल ने अपना पर्चा दाखिल किया.
आरजेडी प्रत्याशी की जीत का दावा
इसके साथ ही साहेबगंज के आरजेडी प्रत्याशी पूर्व मंत्री राम विचार राय मीनापुर के राजद प्रत्याशी मुन्ना यादव ने भी पर्चा दाखिल किया. इधर लोजपा से नाराज चल रही मड़वन प्रखंड के जिला पार्षद नीरा देवी ने निर्दलीय कांटी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया.