मधुबनी:बिहार के मधुबनी में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या (Youth Beaten to Death in Madhubani) कर देने का मामला सामने आया है. 21 वर्षीय युवक को चोरी के आरोप में घर में बंद कर बेरहमी से पीट-पीट हत्या कर दी गयी. घटना अरड़िया ओपी क्षेत्र के सिरखड़िया गांव की है. हत्या की सूचना मिलने पर मृतक की बहन सुधीरा देवी अपने ससुराल से अररिया ओपी पहुंचकर ओपी प्रभारी को हत्या करने की सूचना दी. घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात कर मृतक संतोष कुमार के शव को कब्जे में ले लिया.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में पैक्स अध्यक्ष की हत्या, रेलवे गुमटी के पास अपराधियों ने मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, रामउदगार महतो के आंगन से शव मिला है. साथ ही हत्या के आरोप में दो महिला समेत एक पुरुष कुल, तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में सूरत लाल महतो के 38 वर्षीय पुत्र रामउदगार महतो, रामउदगार महतो के 34 वर्षीय पत्नी मंजू देवी और रमन महतो के 40 वर्षीय पत्नी रेखा देवी शामिल हैं. मृतक की बहन सुधीरा देवी के फर्द बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि जब हमलोग वहां पहुंचे तो देखा कि मृतक संतोष का हाथ-पैर बंधा हुआ था.
'पुलिस को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात कर, शव को कब्जे में लेने के साथ ही हत्या के आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मृतक के हाथ, पैर और आंख के उपर जख्म के निशान मिले हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना का पता चल पाएगा. पुलिस बारीकी से जांच कर रही है.'- आशीष आनंद, डीएसपी