मधुबनी:नगर पंचायत झंझारपुर में ग्रामदेवता डीहवार ब्रह्म की पूजा बड़े ही धूमधाम से की गई. ग्राम देवता की पूजा सभी गांव में अलग-अलग तिथि में की जाती है. मधुबनी में इनकी पूजा कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी पूर्णिमा तिथि को की जाती है.
मधुबनी में धूमधाम से की गई ग्रामदेवता की पूजा अर्चना - temple
मधुबनी में बड़े ही धूमधाम के साथ ग्रामदेवता डीहवार ब्रह्म की पूजा की गई. बाबा ग्रामदेवता के पुजारी ने बताया कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी पूर्णिमा तिथि को ग्रामदेवता की वार्षिक आराधना की जाती है.
भक्तों की मनोकामना होती है पूरी
ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त श्रद्धा मन से बाबा ग्रामदेवता ब्रह्म की कामना करते हैं, बाबा उनकी मनोकामना को पूरी करते हैं. ब्रम्ह बाबा को गाय का दूध का धार, चावल का पायस, भांग की लस्सी, केला, लड्डू आदि प्रसाद के रूप में भोग लगाया जाता है. भक्त की मनोकामना पूरी होने पर बलि भी चढ़ाई जाती है.
समस्त ग्रामीण मिलकर करते हैं पूजा
बाबा ग्रामदेवता के पुजारी बाबू नारायण झा ने बताया कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी पूर्णिमा तिथि को ग्रामदेवता की वार्षिक आराधना की जाती है. समस्त ग्रामीण मिलकर ग्राम देवता की पूजा-अर्चना करते हैं. मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लग जाती है.