नई दिल्ली/मधुबनी: स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरी दिल्ली में पुलिस सतर्क है. इसके बावजूद ड्रग पैडलर के हौसले बुलंद हैं. राजौरी गार्डन इलाके में पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है. ये बिहार के अलग-अलग जिलों से आकर दिल्ली में ड्रग सप्लाई करते थे. पुलिस ने, इनके पास से 21 किलो गांजा बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी के बाद ड्रग्स की ओर युवाओं का बढ़ा रुझान, आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
ये ड्रग तस्कर बिहार के मधुबनी और पटना से वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन में गांजे की तस्करी करते थे और खेप देकर वापस बिहार चले जाते थे. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर छह अगस्त की रात राजौरी पुलिस इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी हाथ में बैग लिये एक युवक पुलिस को देखकर, छिपने की कोशिश कर रहा था.
पुलिस ने, उससे पूछताछ शुरू की और बैग चेक किया, तो उसमें से गांजा बरामद हुआ. आरोपी नाबालिग निकला. उसने बताया कि गांजे की सप्लाई करने के लिये बिहार से यहां आया है. संतोष नाम के लड़के ने ऐसा करने कहा है. इसके बाद पुलिस ने राकेश और नितेश नाम के आरोपी को शकूरपुर से गिरफ्तार कर लिया.