मधुबनी:बिहार के दो अलग -अलग जिले से पुलिस ने शव बरामद किया है. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई.
बिहार के 2 अलग-अलग जिले से अज्ञात शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - मधुबनी में महिला का अज्ञात शव बरामद
मधुबनी और छपरा में पुलिस की ओर से दो अज्ञात शव को बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.
अज्ञात महिला का शव बरामद
पहली घटना छपरा के सोनपुर की बतायी जा रही है. जहां जेपी सेतु के पास से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. सोनपुर थाना क्षेत्र के जेपी सेतु के एप्रोच रोड पर बने पुलिया के नीचे से पुलिस ने एक महिला का शव शनिवार को बरामद किया, जिसकी हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए अपराधियों के द्वारा फेंके जाने की आशंका है. शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. शव को अवारा जानवरों द्वारा नोंचे जाने से वह पूरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका है. महिला की उम्र करीब 25 वर्ष है और हत्या किन कारणों से की गई है? हत्यारे कौन है? यह स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि महिला की पहचान होने के बाद ही हत्या के कारणों और हत्यारों के बारे में पता चलने की उम्मीद है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, दूसरी घटना मधुबनी के साहरघाट थाना क्षेत्र के रैमा गांव की बतायी जा रही है. जहां एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ. स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव को फेंक देने की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.