मधुबनी: बिहार के मधुबनी (Madhubani) में तेज रफ्तार से जा रही एक मुर्गी से लदी पिकअप वैन ने दो लड़कियों को टक्कर मार दी. सड़क हादसे (Road Accident) में घटना स्थल पर ही एक 18 वर्षीय लड़की की मौत हो गई, जबकि दूसरी लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई.
ये भी पढ़ें-मधुबनी में बस और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम
गंभीर रूप से घायल लड़की को डीएमसीएच अस्पताल दरभंगा रेफर कर दिया गया. वहीं, मृत लड़की की पहचान बिस्फी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी रामशरण चौपाल की बेटी 18 वर्षीय रीता कुमारी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही औंसी थाना अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा और बिस्फी थानाध्यक्ष संजय कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया.
दरअसल, दोनों लड़कियां किसी काम से सड़क से जा रही थीं, इसी दौरान एक मुर्गी से लदी बेकाबू पिकअप वैन ने दोनों लड़कियों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद 18 वर्षीय रीता कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य लड़की को इलाज के लिए डीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.