बिहार

bihar

ETV Bharat / city

वारंटी को गिरफ्तार कर लौट रही CBI टीम से बदसलूकी, ग्रामीणों ने आरोपी को भगाया - लखनौर थाना

सीबीआई टीम मिथलेश को गिरफ्तार कर वापस लौट रही थी. तभी इलाके के सैकड़ों ग्रामीणों ने टीम को रास्ते में रोककर आरोपी को छोड़ने का दबाव बनाया. अधिकारियों के छोड़ने से मना करने के बाद ग्रामीणों ने टीम से हाथापाई कर आरोपी को भगा दिया.

CBI टीम से बदसलूकी

By

Published : Oct 17, 2019, 8:20 AM IST

मधुबनी: बुधवार को जिले के लखनौर थाना क्षेत्र में जालसाजी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर ले जा रही सीबीआई टीम से इलाके के लोगों ने बदसलूकी कर आरोपी को भगा दिया. भारी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने टीम को उल्टे पांव थाने की ओर भागने पर मजबूर कर दिया. वहीं, इस घटना के बाद सीबीआई के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया.

लखनौर थाना

सीबीआई टीम से बदसलूकी
कोलकाता से आई सीबीआई की टीम उमरी गांव में जालसाजी के मामले में आरोपी मिथलेश मिश्रा को गिरफ्तार करने पहुंची थी. टीम मिथलेश को गिरफ्तार कर वापस लौट रही थी. तभी इलाके के सैंकड़ों ग्रामीणों ने टीम को रास्ते में रोककर आरोपी को छोड़ने का दबाव बनाया. अधिकारियों के छोड़ने से मना करने के बाद ग्रामीणों ने सीबीआई टीम से हाथापाई कर आरोपी को भगा दिया. हालात बिगड़ते देख सीबीआई के अधिकारियों को थाने की ओर भागना पड़ा. वहीं, सीबीआई के अधिकारियों ने मीडिया को कुछ भी बताने से मना कर दिया.

वारंटी को गिरफ्तार कर लौट रही CBI टीम से बदसलूकी

सीबीआई ने दर्ज कराया केस
लखनौर थानाध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि उमरी गांव का मिथलेश साल 1986 में कोलकाता के नन बैंकिग में नौकरी करता था. उसी समय उसपर जालसाजी कर लाखों रूपये के गबन का मामला दर्ज हुआ था. जिसमें उसके खिलाफ वारंट था. उन्होंने बताया की कोलकाता से आई सीबीआई की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर वापस लौट रही थी. तभी इलाके के लोगों ने आरोपी को टीम से छुड़ाकर भगा दिया. सीबीआई अधिकारियों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details