मधुबनी:हरलाखी पुलिस ने कसेरा गांव में गैंगरेप मामले में फरार दो आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया गया है (Two accused of gang rape arrested in Harlakhi). पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कसेरा गांव निवासी अहमद अंसारी व कसेरा गांव के ही अख्तर अंसारी के रूप में हुई है. करीब 12 दिन पूर्व कसेरा गांव में मेला देखने गई नाबालिग के साथ गैंग रेप हुआ था. मामले में तीन नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में नाबालिग के साथ गैंगरेप, BF के सामने 4 लड़कों ने पहले की घिनौनी हरकत.. फिर बनाया VIDEO
शौच के लिए गयी थी लड़कीः मामले में एक अज्ञात आराेप अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. बता दें हरलाखी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की अपनी भतीजी के साथ राधाष्टमी का मेला देखने कसेरा गांव गई थी. रात के डेढ़ बजे शौच के लिए एकांत जगह पर गई थी. जहां पाच युवकाें ने पीड़िता को बगल के स्कूल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था (Gang rape in Kasera village ). इस दौरान पीड़िता चिल्ला भी रही थी, लेकिन मेला में शोरगुल होने के कारण कोई सुन नहीं सका.
लाेगाें ने एक आराेपी काे पकड़ाः काफी देर बाद कुछ स्थानीय लोगों को लड़की की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो स्कूल की ओर गए. लोगों को आते देख सभी आराेपी वहां से भागने का प्रयास करने लगे. लोगों ने एक आरोपित को पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां लोगों ने पकड़े गए आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया. जिसकी पहचान हरलाखी गांव के मो. जफर अंसारी के रूप में हुई.
इसे भी पढ़ेंःबेतिया के मझौलिया में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की थी जांचः इधर पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर पकड़ाये आरोपित सहित तीन नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की. जफर अंसारी के अलावा हरलाखी के जिबरील उर्फ सोनू, कसेरा गांव का अहमद अंसारी व दो अज्ञात काे आराेपी बनाया गया था. घटना के अगले दिन पुलिस ने जफर अंसारी के अलावे जिबरील उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अन्य तीन में दो आरोपित को पुलिस ने गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया.
"दो आरोपियाें की गिरफ्तारी की गई है. एक और आरोपित फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है. शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा"-अनोज कुमार, थानाध्यक्ष, हरलाखी