मधुबनी: जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र के बरेल चौक के पास चोरों ने सिंडिकेट बैंक के एटीएम में शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. लोगों ने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
चोरों ने एटीएम का शटर काटकर चोरी की घटना को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस - टीएम में शटर काटकर चोरी
मकान मालिक ने बताया कि सुबह पता चला कि एटीएम मशीन रखे कमरे का शटर टूटा था. चोरों ने एटीएम में शटर काटकर चोरी की. इसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
मकान मालिक ने बताया कि सुबह पता चला कि एटीएम वाले कमरे का शटर टूटा है. इसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
चोरी हुई रकम की जानकारी नहीं
बता दें कि अब तक चोरी गई रकम की जानकारी नहीं हो सकी है. बैंक के अधिकारी के आने के बाद ही चोरी की रकम की पूरी जानकारी मिल सकेगी. आए दिन प्रदेश के विभिन्न इलाकों में लूट और चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. पुलिस के सामने अब एक नई चुनौती सामने आ गई है.