बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मधुबनी: नदी में डूबने से बच्ची की मौत. परिजनों में मचा हाहाकार - Madhubani news

मधुबनी में नदी में नहाने गई एक10 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चली गयी और डूब गयी. नदी से बच्ची को बाहर निकाल कर अंधराठाढ़ी रेफरल अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

नदी में डूबने से बच्ची की मौत
नदी में डूबने से बच्ची की मौत

By

Published : Aug 26, 2021, 4:37 AM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में सुगेरवे नदी में डूबने (Drowning In River ) से एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत (Ten Year Old Girl die) हो गयी. बच्ची अन्य बच्चों के साथ नदी में नहाने (Bathing In River) गई थी. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चली गयी और डूब गई. यह जानकरी उसके साथ नहाने बाले बच्चों ने उसके परिजन एवं ग्रामीणों को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-Madhubani News: मातम में बदली खुशी, शादी में शामिल होने आए 3 युवकों की डूबकर मौत

मृतक बच्ची की पहचान विपीन कुमार यादव की 10 वर्षीया पुत्री स्नेहलता कुमारी के रूप में हुई है. घटना रुद्रपुर थाना क्षेत्र में ठठरी गांव के समीप की है. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चली गयी और डूब गयी. यह जानकरी उसके साथ नहाने बाले बच्चों ने उनके परिजन एवं ग्रामीणों को दी.

लोगों ने मौके पर पहुंचकर नदी से बच्ची को बाहर निकाल कर अंधराठाढ़ी रेफरल अस्पताल लाया. अस्पताल में चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुच आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-मधुबनी में चार दोस्त नाव पर सवार होकर कर रहे थे नदी पार, बीच में पलट गयी नाव

बताते चलें कि जिले में डूबने से मौत होने की घटनाओं लगातार इजाफा हो रहा है. कुछ ही दिन पहले तालाब में डूबने (Drowning In Pond) से एक आठ वर्षीय मासूम की मौत (Innocent Baby Death) हो गई. मासूम स्कूल परिसर के तालाब (School Campus Pond) के नजदीक खेल रहा था. खेलने के क्रम में वह फिसल कर तालाब में डूब गया. डूबे लड़के को तालाब से निकाला गया लेकिन बच्चे की मौत हो गई थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गाव में भी मातम पसरा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

वहीं दूसरी घटना में जिले मेंसड़क किनारे गड्ढे में जमे पानी में डूबने (Drowning in Deep Water) से दो किशोरियों की मौत हो गई. घटना बेनीपट्टी थाना (Benipatti Police Station) क्षेत्र के अंधरी गांव की है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया है. इस संबंध में सीओ पल्लवी गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जायेगी.

ये भी पढ़ें-मधुबनी: गड्ढे में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार

ये भी पढ़ें-Madhubani News : जयनगर में अवैध हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details