मधुबनी:बिहार के मधुबनी में तेज रफ्तार का कहर(Road Accident in Madhubani) जारी है. सड़क दुर्घटना में मौतों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. ताजा घटना में बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मधुबनी-रैयाम मुख्य सड़क को जाम कर दिया. नाराज स्थानीय लोगों ने ट्रक सहित भाग रहे चालक को पकड़ लिया. दुर्घटना रहिका थाना क्षेत्र के मलंगिया गांव की है.
ये भी पढ़ें-मधुबनी में दो छात्रों की मौत, कोचिंग जाने के दौरान हुआ सड़क हादसा
सड़क दुर्घटना में एक की मौत: घटना की सूचना मिलते ही रहिका थानाध्यक्ष अरुण कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाकर सड़क से जाम हटाया. स्थानीय लोग मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. मृतक की पहचान मलंगिया गांव के कुशेश्वर प्रसाद महतो के रूप में हुई. उनकी उम्र 50 साल बताई जा रही है. गौरतलब है कि जिले में सड़क हादसों में मौतों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. कुछ दिन पहले जिले में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो (Man Died in Road Accident) गई थी.