बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मान ले सरकार, कोरोना संक्रमण से मुकाबला करने में रही है नाकाम- RJD विधायक - RJD विधायक समीर महासेठ

समीर महासेठ ने कहा कि बिहार सरकार ने कोरोना पीड़ित की क्वारंटीन अवधि 14 दिन से घटाकर के 10 दिन कर दी है. मधुबनी में 400 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट 10 दिनों में भी नहीं आई. अगर उसमें से कुछ पॉजिटिव हों तो उनसे महामारी कितने लोगों को फैल चुकी होगी.

RJD MLA Sameer Mahaseth
RJD MLA Sameer Mahaseth

By

Published : Jul 20, 2020, 7:47 PM IST

मधुबनी:राज्य में कोरोना संक्रमण के बेकाबू होते हालातों के मद्देनजर 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इन सबके बीच जिले की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर आरजेडी विधायक समीर महासेठ ने सवाल खड़े किए.

जांच प्रणाली पर सवाल
समीर महासेठ ने कहा कि बिहार सरकार ने कोरोना पीड़ित की क्वारंटीन अवधि 14 दिन से घटाकर के 10 दिन कर दी है. मधुबनी में 400 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट 10 दिनों में भी नहीं आई. अगर उसमें से कुछ पॉजिटिव हों तो उनसे महामारी कितने लोगों को फैल चुकी होगी.

समीर महासेठ, आरजेडी विधायक

सरकार पर निशाना
इस कदम से ये संक्रमण कितना विकराल रूप ले चुका होगा ये यो सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है. मधुबनी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार असली डाटा तो कभी नहीं मिल सकेगा. जब स्वास्थ्य विभाग से बात की गई तो पता चला कि लगभग 1000 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है. उन्होंने कहा कि सरकार को अब हाथ खड़े कर लेने चाहिए कि वो इस संक्रमण का मुकाबला करने में विफल हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details