बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मधुबनी: सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार - गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार

मधुबनी में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम देकर फरार चल रहे आरोपियों के घर इस्तेहार चिपकाया है. पुलिस ने जल्द से जल्द उन्हें थाने में आने के लिए कहा है.

madhubani
madhubani

By

Published : Sep 15, 2020, 7:58 PM IST

मधुबनी(कलुआही):जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 अगस्त की रात आठवीं पास नाबालिक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने फरार तीन अभियुक्त के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है. यह कार्य कलुआही थानाध्यक्ष राजकुमार मंडल की मौजूदगी में हुआ.

कलुआही थानाध्यक्ष ने पूरे गांव में ढोल बजाकर और माइक से प्रचार कर फरार तीनों अभियुक्त को एक सप्ताह के अंदर हाजिर होने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही थानाध्यक्ष ने पूरे गांव में अनाउंस कर कहा कि एक सप्ताह के अंदर हाजिर नहीं होने पर कुर्की जब्ती किया जाएगा.

क्या है मामला?
मालूम हो कि इस चर्चित सामूहिक दुष्कर्म हत्याकांड के तीन मुख्य आरोपित प्रसादी सहनी, विजय सहनी और रामनाथ सहनी को गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकी के अन्य तीन नामजद अभियुक्त फरार चल रहे हैं. उनकी उपस्थिति के लिए तीनों अभियुक्त के घर नोटिस चिपकाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details