मधुबनी:बिहार के मधुबनी में एक कांग्रेस नेता के पुत्र समेत चार लोगों को गोली मारने (Congress Leader Son Shot In Madhubani) के मामले में पुलिस ने सख्ती बरतते हुए 7 अपराधियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. घटना बासोपट्टी थाना घटना (Basopatti Police Station) के सिरियापुर गांव की है. क्षेत्र के सिरियापुर की है. इसी गांव के रहने वाले कांग्रेस नेता हिमांशु कुमार के पुत्र राहुल कुमार और अन्य को गोली मारी गयी थी. इस मामले के सभी आरोपी फरार हैं. अब पुलिस ने आरोपियों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया है.
ये भी पढ़ें: मधुबनी में कांग्रेस नेता के बेटे को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना में 4 लोग घायल
चार लोग हुए थे घायल: बता दें कि पिछले हफ्ते बिहार के मधुबनी में कांग्रेस नेता हिमांशु कुमार के बेटे समेत 4 लोगों को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इससे वे लोग बुरी तरह घायल हो गए थे. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया था. घटना के बाद पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया गया था. बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गोलीकांड के सभी आरोपी फरार हैं. हालांकि सभी आरोपियों के मोबाइल सर्विलांस पर हैं. गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है लेकिन यह न्याय संगत प्रक्रिया है. इसे पूरा किया जा रहा है. इसके बाद गांव के एक शिष्टमंडल ने थानाध्यक्ष से मुलाकात की जिससे यहां व्यात दहशत का माहौल समाप्त हो सके.