बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मधुबनी जज-पुलिस मारपीट कांड: पुलिस एसोसिएशन ने ADJ अविनाश कुमार के खिलाफ खोला मोर्चा - etv bihar

मधुबनी जिले में एडीजे-1 अविनाश कुमार के साथ हुई मारपीट मामले को लेकर पुलिस एसोसिएशन और पुलिस मेंस एसोसिएशन ने एडीजे के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की. पढ़ें रिपोर्ट..

मधुबनी जज-पुलिस मारपीट कांड
मधुबनी जज-पुलिस मारपीट कांड

By

Published : Nov 20, 2021, 10:48 PM IST

मधुबनी:बिहार के मधुबनी जिले (Madhubani judge police assault case) के झंझारपुर सिविल कोर्ट (Jhanjharpur Civil Court) के एडीजे अविनाश कुमार (ADJ Avinash Kumar) पर हमला मामले को लेकर जिले के तकरीबन दो दर्जन थाना अध्यक्ष और सभी इंस्पेक्टरों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में बताया गया कि झंझारपुर व्यवहार न्यायालय के ADJ अविनाश कुमार प्रथम के साथ मारपीट मामले के आरोप में घायल घोघरडीहा एसएचओ (SHO) गोपाल कृष्ण और एएसआई (ASI) अभिमन्यु शर्मा डीएमसीएच में भर्ती हैं. जिनका इलाज कैदी वार्ड में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-मधुबनी जज-पुलिस मारपीट कांड: आरोपी थानाध्यक्ष और ASI डीएमसीएच में भर्ती, पुलिस एसोसिएशन ने की निष्पक्ष जांच की मांग

वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोपाल कृष्ण की हालत गंभीर बनी हुई है. साथ ही उन पर लगे आरोपों पर जिला पुलिस एसोसिएशन और पुलिस मेंस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.

मधुबनी जज-पुलिस मारपीट कांड

साथ ही एडीजे अविनाश कुमार पर भी उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पूर्व झंझारपुर फुलपरास के थानाध्यक्ष के साथ भी उनका कार्यकाल विवादित रहा है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. वहीं, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने भी इस मामले की निंदा करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की.

ये भी पढ़ें-Attack On Judge In Madhubani: अपने फैसलों को लेकर चर्चा में थे एडीजे अविनाश कुमार

बता दें कि झंझारपुर सिविल कोर्ट (Jhanjharpur Civil Court) परिसर में गुरुवार को अजीबोगरीब घटना घटी थी. अपने फैसलों को लेकर चर्चा में रहने वाले एडीजे प्रथम अविनाश कुमार पर हमला हुआ था. हमला करने वाले कोई और नहीं, बल्कि दो पुलिस वाले ही थे. बताया जा रहा है कि उनके केबिन में घुसकर उन पर हमला किया गया था. हमला करने का आरोप घोघरडीहा थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण और एएसआई अभिमन्यु कुमार शर्मा पर लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details