मधुबनीः झंझारपुर आरएस थाना क्षेत्र के गांव में महिलाओं को डरा धमकाकर पैसा ठगने वाले बाबा को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. ये बाबा अलग-अलग गांवों में जाकर लोगों से मोटी रकम वसूल करते थे. इस मामले में लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
दक्षिणा के नाम पर लोगों को लूटता था ढोंगी बाबा, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के बाबाओं की संख्या एक नहीं करीब पन्द्रह से बीस के आसपास है. जो अलग अलग समूह में अलग-अलग गांवों में जाकर लोगों से मोटी रकम वसूल करते हैं.
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह बेहट उत्तरी पंचायत निवासी बैद्यनाथ यादव के घर एक कथित बाबा पहुंचा. जहां दक्षिणा के नाम पर उसने 11 सौ रुपये की मांग की. इस पर महिला ने कहा कि परिवार के कोई पुरूष सदस्य अभी नहीं है इसलिए मैं इतनी बड़ी राशि नहीं दे सकती. इसके बाद बाबा ने महिला को श्राप देने की बात कहते हुए डराया. जब बाबा को घर से कुछ भी हाथ नहीं लगता तो वह घर में पड़े जूते चप्पल उठा कर चल पड़ा.
किराए के मकान में डेरा
शाम को ग्रामीणों ने ढोंगी बाबा और उसकी टीम को खोजना शुरू किया तो पता चला कि ये लोग कैथिनियां गुमटी के पास किराये के मकान में रह रहे हैं. ग्रामीणों ने उसमें से एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले पर आर एस थाना प्रभारी केपी सिंह ने कहा कि ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ा है जो अपने आप को कथित बाबा कहता है. मामले की छानबीन की जा रही है दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जायेगी.