मधुबनी:बिहार के मधुबनी में पेट्रोल टैंकर में अचानक आग लग (Petrol Tanker Suddenly Caught Fire in Madhubani) गई. NH 57 पर सकरी-दरभंगा मार्ग पर पेट्रोल टैंकर को ड्राइवर ने लाइन होटल पर लगा दिया और खाना खाने के लिए होटल में चला गया. कुछ ही समय बाद अचानक टैंकर से धुआं निकलने लगा और पूरा टैंकर भीषण आग की चपेट में आ गया. आग की सूचना मिलते ही पंडौल अंचलाधिकारी नंदन कुमार और स्थानीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें-पटना में चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे कार सवार
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ ही देर में मधुबनी, झंझारपुर एवं दरभंगा से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पहुंच कर, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. अंचलाधिकारी एवं सकरी थाना पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग इतनी भायनक थी कि आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.