मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में एक नाबालिग जोड़े (Minor Couple) की शादी (Marriage) जबरन कराए जाने का मामला सामने आया है. लड़की के घर में लड़के के पकड़े जाने पर नाबालिग जोड़े की जबरन शादी करा दी गई. चाइल्ड हेल्पलाइन (Child Helpline) को शिकायत मिलने के बाद चाइल्ड लाइन की टीम ने लड़की और लड़के के घर पहुंचकर मामले की जांच की.
ये भी पढ़ें-दूसरी शादी के लिए पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, फिर शौचालय की टंकी में फेंका
दरअसल, जिले के साहरघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग जोड़े की शादी जबरन कराए जाने का मामला सामने आया है. चाइल्ड हेल्पलाइन को शिकायत मिलने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने लड़की और लड़के के घर पहुंचकर मामले की जांच की. मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात एक नाबालिग लड़की के घर में एक नाबालिग लड़का पकड़ा गया.
इसके बाद कुछ लोगों ने बाल विवाह कानून को ताक पर रखकर, मंगलवार को पंचायत की और फिर मंदिर में नाबालिग जोड़े की जबरन शादी करवा दी. पंचायत व नाबालिग जोड़े की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढे़ं-VIDEO: बालिग होने के लिए 6 साल इंतजार, फिर भागकर कर ली शादी, बोली- प्यार मोहब्बत जिंदाबाद
वीडियो में सरकारी कर्मी विकास मित्र समेत कई नामचीन लोग जबरन शादी की सहमति के लिए लड़का व लड़की पक्ष पर दवाब बनाते दिख रहे हैं. एक ग्रामीण ने बताया कि शादी जबरन कराई गई है. जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि लड़की की उम्र 15 व लड़का का उम्र 17 वर्ष है. जांच में न तो घर के लोग व न ही स्थानीय ग्रामीण सहयोग कर रहा है.