मधुबनी: रेलवे के आमान परिवर्तन कार्य शुरू होने के साथ ही पिछले 4 वर्षों से वलखनौर प्रखंड के आरएस बाजार में जलजमाव की भयानक स्थिति बनी हुई है. यहां की सारी सड़कों पर पूरे साल जलजमाव की स्थिति रहती है. पानी निकासी के लिए अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों का जीना दूभर हो चुका है.
मधुबनी: जलजमाव की समस्या से परेशान लोगों ने प्रशासन से लगाई गुहार
मधुबनी में जलजमाव की समस्या से परेशान लोगों ने प्रशासन से जल निकासी की गुहार लगाई है. लोगों का कहना है कि हल्की बारिश होने के बाद ही यहां पानी जमा हो जाता है.
डीएम से लगा चुके हैं गुहार
स्थानीय लोग जल निकासी के लिए विधायक, सांसद और मंत्री से गुहार लगा कर थक चुके हैं. 2019 में तत्कालीन डीएम से भी गुहार लगा चुके हैं. लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था कर जल निकासी की गई. जिसके बाद हल्की सी बारिश होने के साथ ही यहां जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
महामारी फैलने की आशंका
पानी से दुर्गंध आती रहती है, जिससे महामारी फैलने की भी संभावना है. एसबीआई ब्रांच और दुकान में पानी घुसा रहता है. बारिश की वजह से लाखों रुपये के सामान की क्षति हुई है. इसको लेकर व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल निकासी की गुहार लगाई है.