मधुबनीः जिले में एक बड़ा सड़क हादसाहुआ है. ये सड़क हादसा जिले बिस्फी के छजवा पुल के पास का है. बता दें कि यास चक्रवाती तूफान को लेकर प्रशासन ने पहले से ही अलर्ट जारी कर रखा था. बादजूद इसके तूफान में लोग घरों से बाहर निकले हुए दिखाई दिए. इसी की बानगी है कि ये सड़क हादसा देखने को मिला है. तेज हवा के कारण बाइक आउट ऑफ कंट्रोल हो गई. जिसके कारण बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ेंःमधुबनीः तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो में मारी ठोकर एक कि मौत
जानकारी के अनुसार बिस्फी थाना क्षेत्र के नुरचक चौक के समीप ये घटना घटी. घटना के दौरान यास तूफान के कारण तेज हवा चल रही थी. जिसके कारण बाइक असंतुलित होकर छजवा पुल से टकरा गई. घटना में बाइक पर सवार पर तीन युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना मेंं बाकी दो सवार गंभीर रुप से घयल हो गए. दोनो घायलों को पीएचसी बिस्फी में भर्ती कराया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के खव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है