बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Madhubani Crime: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 9 गिरफ्तार, 2 फरार - fake job

मधुबनी (Madhubani) में नगर थाना की टीम ने छापेमारी कर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान मौके से दो आरोपी फरार हो गए.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Aug 10, 2021, 8:53 PM IST

मधुबनी:बिहार के मधुबनी (Madhubani) में पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई को दौरान मौके से दो आरोपी फरार हो गए. रहिका अंचल अधिकारी राम प्रवेश प्रसाद के नेतृत्व में नगर थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की.

ये भी पढ़ें-VIDEO: वारदात की वो रात, पिस्टल निकाला और मार दिया, देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि स्टेशन रोड स्थित सिंघानिया होटल से 'वन इंडिया वन राशन कार्ड' और 'मेक इन इंडिया योजना' के अन्तर्गत डिजिटल कार्ड बनाने के लिए कंपनी के तहत कॉन्ट्रैक्ट बहाली, प्रत्येक ब्लॉक में आरटीपीएस काउंटर एवं डाटा ऑपरेटर की बहाली करवाने के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से दो आरोपी फरार हो गए हैं. गिरफ्तार किये गए लोगों से एक लग्जरी कार, लैपटॉप, मोबाइल और नगद राशि के अलावा कई कागजात बरामद किए गए हैं.

''मधुबनी स्टेशन के पास सिंघानिया होटल में वन नेशन वन राशन कार्ड और मेक इन इंडिया के योजना के अंतर्गत डिजिटल कार्ड बनाने हेतु प्रत्येक ब्लॉक में आरटीपीएस काउंटर और डाटा ऑपरेटर की बहाली के नाम पर लुसियेट इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा फर्जी बहाली की प्रक्रिया की जा रही है. इस संबंध में अखबार में दिये गए विज्ञापन के कटिंग का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.''- राम प्रवेश प्रसाद, अंचल अधिकारी रहिका

ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े मधुबनी के दो लुटेरे, क्राइम पेट्रोल देखकर करते थे लूटपाट

छापेमारी के दौरान देखा गया कि होटल के कमरे के बाहर युवकों की भीड़ थी. उन्होंने बताया कि वे वन नेशन वन राशन कार्ड, मेक इन इंडिया योजना के अन्तर्गत ब्लॉक आरटीपीएस काउंटर, डाटा ऑपरेटर की बहाली के लिए आए हैं. उसी का फॉर्म भर रहे हैं. बहाली प्रक्रिया की किसी भी तरह की जानकारी होटल मालिक, मैनेजर के द्वारा वरीय पदाधिकारी और थाने को नहीं दी गई थी. फरार दोनों आरोपी, होटल के मालिक और मैनेजर के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details