मधुबनी: बिहार के मधुबनी में कूड़े के ढेर से एक नवजात बच्ची का शवबोरे में लपेटा हुआ (Newborn girl body found in garbage in Madhubani) मिला है. शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह-सुबह ही किसी ने नवजात को यहां फेंका है. पता नहीं किस निर्दयी मां ने अपनी नवजात बच्ची को यहां कचरे के ढेर (Newborn thrown in garbage in Madhubani) में फेंका, किसी ने नहीं देखा. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः शेखपुरा में इंसानियत शर्मसार, नाले में मिला नवजात बच्ची का शव
हो रही है तरह तरह की चर्चाः रोशनी फूल भंडार के नजदीक एक खाली पड़ी जमीन पर एक नवजात बच्ची का शव मंगलवार को मिलने के बाद लोगों के बीच चर्चा का माहौल बना हुआ है. दबी जुबान में लोग कई तरह की चर्चा कर रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसी ने तकरीबन चार बजे सुबह में नवजात बच्ची को बोरे में लपेट कर खाली पड़े जमीन के पास फेंक दिया. शायद जिस समय बच्ची को फेंका गया, उस समय बच्ची जिंदा थी, लेकिन बच्ची कुछ ही समय तक जिंदा रही.