बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मधुबनी: नामांकन करने आए जेडीयू प्रत्याशी के साथ नजर आए कई बड़े नेता, 40 सीट पर जीत का दावा - मधुबनी

हर्षोल्लास के साथ नामांकन करने आए रामप्रीत मंडल की जीत के लिए सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से जी जान से जुट जाने की अपील की.

एक साथ दिखे कई नेता

By

Published : Apr 3, 2019, 10:03 PM IST

मधुबनी: एनडीए से जदयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल ने आज झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ बिहार सरकार में मंत्री, विनोद नारायण झा, सांसद हुकुमदेव नारायण यादव और राष्ट्रीय महासचिव आर सी पी सिंह समेत कई नेता नजर आए.

हर्षोल्लास के साथ नामांकन करने आए रामप्रीत मंडल की जीत के लिए सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से जी जान से जुट जाने की अपील की. मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि यह दो विचारधारा की लड़ाई है, देश को आतंकवादी गतिविधियों से बचाना है.

40 सीट पर जीत का दावा

40 सीट पर जीत का दावा
सांसद आर सी पी सिंह का कहना है कि एनडीए एक बड़ा संगठन है. अगर कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर स्थिति मजबूत कर लें तो 40 सीट पर हमारी जीत पक्की हो जाएगी.

उन्होंने 2009 का जिक्र करते हुए कहा कि उस चुनाव में 32 सीट पर जीत हुई थी, लेकिन इस बार रामविलास पासवान साथ है तो 40 सीट जीतकर पीएम मोदी का मजबूत साथ बनकर दिखाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details