मधुबनी: एनडीए से जदयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल ने आज झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ बिहार सरकार में मंत्री, विनोद नारायण झा, सांसद हुकुमदेव नारायण यादव और राष्ट्रीय महासचिव आर सी पी सिंह समेत कई नेता नजर आए.
हर्षोल्लास के साथ नामांकन करने आए रामप्रीत मंडल की जीत के लिए सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से जी जान से जुट जाने की अपील की. मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि यह दो विचारधारा की लड़ाई है, देश को आतंकवादी गतिविधियों से बचाना है.