बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मधुबनी: मंत्री जी को ग्रामीणों ने नहीं करने दिया योजना का उद्घाटन, बैरंग लौटे - आचार संहिता

पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि आचार संहिता लागू होने वाली है. इसलिए जल्दबाजी में उद्घाटन किया जा रहा है. लेकिन अगर काम पूरा नहीं होने की जानकारी होती तो मैं नहीं आता. उद्घाटन से जरूरी है कि लोगों को शुद्ध जल मिले.

Vinod Narayan Jha
Vinod Narayan Jha

By

Published : Sep 7, 2020, 2:13 PM IST

मधुबनी:पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा को जिले की जनता का विरोध झेलना पड़ा. मंत्री जी विभाग की ओर से 32 लाख की लागत से निर्मित निर्मल नीर योजना का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

बगैर उद्घाटन किए ही वापस लौटे मंत्री
लोगों के विरोध के बाद मंत्री बगैर उद्घाटन किए ही वापस बेनीपट्टी लौट गए. दरअसल जिले के चंपा गांव के वार्ड दो में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप करीब 20-25 घरों को पानी का कनेक्शन नहीं मिला है. ग्रामीणों का कहना था कि पहले काम पूरा करें, तब उद्घाटन करने दिया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मंत्री का आश्वासन
विनोद नारायण झा के पहुंचते ही लोग 'वापस जाओ' के नारे लगाने लगे. इसके बाद उन्होंने चंपा में आक्रोशित लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि आप निश्चिंत रहें, जब तक काम पूरा नहीं होगा, उद्घाटन नहीं किया जाएगा.

लोगों को शुद्ध जल मिलना प्राथमिकता
पीएचईडी मंत्री ने कहा कि आचार संहिता लागू होने वाली हैं. इसलिए जल्दबाजी में उद्घाटन किया जा रहा है. लेकिन अगर काम पूरा नहीं होने की जानकारी होती तो मैं नहीं आता. उद्घाटन से जरूरी है कि लोगों को शुद्ध जल मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details