मधुबनी:पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा को जिले की जनता का विरोध झेलना पड़ा. मंत्री जी विभाग की ओर से 32 लाख की लागत से निर्मित निर्मल नीर योजना का उद्घाटन करने पहुंचे थे.
बगैर उद्घाटन किए ही वापस लौटे मंत्री
लोगों के विरोध के बाद मंत्री बगैर उद्घाटन किए ही वापस बेनीपट्टी लौट गए. दरअसल जिले के चंपा गांव के वार्ड दो में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप करीब 20-25 घरों को पानी का कनेक्शन नहीं मिला है. ग्रामीणों का कहना था कि पहले काम पूरा करें, तब उद्घाटन करने दिया जाएगा.