मधुबनी:मुहर्रम ( Moharram) के मौके पर विधि-व्यवस्था पर नियंत्रण को लेकरमुख्य सचिव ( Chief Secretary ) की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. जिसमें मधुबनी जिलाधिकारी अमित कुमार ( Madhubani DM Amit Kumar ) भी शामिल हुए. बैठक के दौरान मुख्य सचिव की ओर से राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में मुहर्रम पर्व को सांकेतिक रूप में मनाये जाने को लेकर निर्देशित किया गया.
ये भी पढ़ें:मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, कई इलाकों में रखी जाएगी विशेष निगरानी
बैठक में बताया गया कि पिछले वर्ष की मुहर्रम से संबंधित घटनाओं का यदि अवलोकन किया जाय तो मुहर्रम के क्रम में कतिपय अति-उत्साही लोगों की ओर से मुहर्रम पर्व के पूर्व कतिपय स्थानों पर लॉकडाउन तोड़कर आयोजन किये जाने की चेस्टा की गई थी. इस दृष्टिकोण से इस वर्ष भी सतर्कता और निगरानी रखने की आवश्यकता है.
बैठक के दैरान यह भी चर्चा हुई कि ग्रामीण क्षेत्र में मुहर्रम पर्व के अवसर पर बिना अनुमति के भी लोगों की ओर से जुलूस, ताजिया निकालने का प्रयास किया जा सकता है. इसे देखते हुए जिलापदाधिकारी को विशेष निगरानी और सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया गया.