दरभंगा: सेंटर फॉर स्टडीज ऑफ सिस्टम्स एंड ट्रेडिशन्स (CSTS) दिल्ली की ओर से चौथे मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल ( Literature Festival in Madhubani ) का आयोजन किया जाएगा. 12 से 16 दिसंबर तक कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के दरबार हॉल में आयोजन होगा. इस समारोह में भारत समेत 6 देशों अमेरिका, मलेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल और भूटान के साहित्यकार और कलाकार शिरकत करेंगे. इस समारोह का उद्घाटन केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान करेंगे. जबकि मुख्य अतिथि भारत में श्रीलंका के राजदूत होंगे.
यह भी पढ़ें- उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रशस्ति पत्र देकर साहित्यकारों को सम्मानित किया
इसको लेकर सोमवार को दरबार हॉल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसे फेस्टिवल की फाउंडर डॉ. सविता झा खान, संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. शशिनाथ झा और ललित नारायण मिथिला विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. अशोक कुमार मेहता ने संबोधित किया.
'12 से 16 दिसंबर तक फेस्टिवल का आयोजन कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के दरबार हॉल और ललित नारायण मिथिला विवि के जुबली हॉल में होगा. इसमें मैथिली के अलावा कई भाषाओं के साहित्य, संगीत और पेंटिंग कला समेत कई विधाओं की प्रस्तुति होगी. कार्यक्रम का खास आकर्षण 'वैदेही सीता बियॉन्ड द बॉडी' ( Vaidehi Sita Beyond the Body )पेंटिंग्स की प्रदर्शनी होगी. इसमें सीता के 150 अवतारों को अलग-अलग चित्रित किया गया है. इन चित्रों को भारत, अमेरिका, मलेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल और भूटान के कलाकारों ने बनाया है. वे सभी कलाकार प्रदर्शनी में मौजूद रहेंगे.'-डॉ. सविता झा खान, फाउंडर, मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल