बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मधुबनी में 55 लाख रुपये के बैंक घोटाले का मास्टरमाइंड सिलीगुड़ी से गिरफ्तार, 6 वर्षों से था फरार - ईटीवी न्यूज

लदनियां के पंजाब नेशनल बैंक के लगभग 55 लाख रुपये के घोटाले का मास्टरमाइंड पूर्व कैशियर संजय कुमार (bank scam in Madhubani) को नाटकीय ढंग से सिलीगुड़ी के मलागूड़ी से गिरफ्तार कर लिया गया है. वह करीब 6 साल से फरार था. पूर्व कैशियर संजय कुमार की गिरफ्तारी स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना है. संजय कुमार मूल रूप से पूर्णिया के मरंगा का रहने वाला है. पढ़ें पूरी खबर.

Madhubani
Madhubani

By

Published : Feb 6, 2022, 8:40 AM IST

मधुबनी: कई वर्षों से फरार चल रहे करीब 55 लाख रुपये के बैंक घोटाले (Madhubani 55 lakh bank scam) कांड के मास्टरमाइंड पूर्व कैशियर संजय कुमार को सिलीगुड़ी के मलागूड़ी से पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार (bank scam mastermind arrested from Siliguri) किया है. मामला मधुबनी के लदनिया थाना (Madhubani Ladniya Police Station) क्षेत्र अंतर्गत पंजाब नैशनल बैंक का है. संजय कुमार को वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया. पूर्व कैशियर संजय कुमार की गिरफ्तारी स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना है.

लदनियां थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस कांड के मास्टरमाइंड अभियुक्त संजय कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया गया है। संजय कुमार मूल रूप से पूर्णिया के मरंगा का रहने वाला है. उसने पुलिस को चकमा देने और अपना पहचान छिपाने की नियत से सिलीगुड़ी के मालागुड़ी में स्थायी रूप से रहने लगा था. काफी कोशिश के बाद वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे उसका ट्रेस मिला.

ये भी पढ़ें: इंडो-नेपाल सीमा पर SSB जवानों ने 15 किलो गांजा किया बरामद, नेपाल फरार हुआ तस्कर

उन्होंने बताया कि 2016 में पीएनबी लदनियां शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक संजय कुमार के लिखित आवेदन पर लदनियां थाना में केस संख्या- 135/ 016 दर्ज किया गया. केस में मुख्य अभियुक्त पूर्व कैशियर संजय कुमार सहित 19 को अभियुक्त बनाया गया था. इस कांड के मुख्य अभियुक्त पूर्व कैशियर संजय कुमार पर करीब 55 लाख रुपये के घोटाले का आरोप है. इस मामले के तीन आरोपित जमानत पर हैं.

ये भी पढ़ें: मधुबनी में यात्रियों से भरी बस में लगी भयावह आग, बाल-बाल बची सभी की जान

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details