मधुबनी: कई वर्षों से फरार चल रहे करीब 55 लाख रुपये के बैंक घोटाले (Madhubani 55 lakh bank scam) कांड के मास्टरमाइंड पूर्व कैशियर संजय कुमार को सिलीगुड़ी के मलागूड़ी से पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार (bank scam mastermind arrested from Siliguri) किया है. मामला मधुबनी के लदनिया थाना (Madhubani Ladniya Police Station) क्षेत्र अंतर्गत पंजाब नैशनल बैंक का है. संजय कुमार को वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया. पूर्व कैशियर संजय कुमार की गिरफ्तारी स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना है.
लदनियां थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस कांड के मास्टरमाइंड अभियुक्त संजय कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया गया है। संजय कुमार मूल रूप से पूर्णिया के मरंगा का रहने वाला है. उसने पुलिस को चकमा देने और अपना पहचान छिपाने की नियत से सिलीगुड़ी के मालागुड़ी में स्थायी रूप से रहने लगा था. काफी कोशिश के बाद वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे उसका ट्रेस मिला.
ये भी पढ़ें: इंडो-नेपाल सीमा पर SSB जवानों ने 15 किलो गांजा किया बरामद, नेपाल फरार हुआ तस्कर