मधुबनी:बिहार के मधुबनी मेंअपराध रुकने का (Crime in Madhubani) नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. नकाबपोश बदमाशों ने सीएसपी संचालक से 6 लाख 35 हजार रुपए लूट (Loot from CSP Operator in Madhubani) लिए. घटना खजौली थाना क्षेत्र के सूक्की बेहटा रोड के हनुमान मंदिर के नजदीक की है. वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. लूट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया: बैंक से पैसा निकालकर लौट रहे CSP संचालक से लूट.. बदमाशों ने मारी गोली
CSP संचालक से लूट:मिली जानकारी के अनुसारसीएसपी संचालक रुपए लेकर जा रहा था तभी अपराधी एक बाइक पर सवार होकर आए और पिस्टल दिखाकर सीएसपी संचालक से 6 लाख 35 हजार रुपए लूट लिए. लूट की घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दिया है. बता दें इससे पूर्व भी जिले में कई बार सीएसपी संचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है.