बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मधुबनी भारत गैस गोदाम में लूट, बदमाशों ने पिस्टल की नोंक पर 5.58 लाख रुपए लूटे - etv bihar news

मधुबनी में भारत गैस गोदाम में लूट (Loot at Bharat Gas Godown in Madhubani) की घटना सामने आई है. तीन नकाबपोश अपराधियों ने भारत गैस गोदाम के तिजोरी में रखे 5 लाख 58 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार पिस्टल का खौफ दिखाकर गोदाम प्रबंधक से बदमाशों ने तिजौरी खुलवाई और 5 .58 लाख पिस्टल के बल पर लेकर फरार हो गए. घोघरडीहा थाना क्षेत्र के बाजार की घटना है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

मधुबनी में लूटम
मधुबनी में लूट

By

Published : Jun 28, 2022, 8:38 PM IST

मधुबनी:बिहार के मधुबनी में बदमाशों ने भारत गैस गोदाम में (Loot In Madhubani) रखे रुपए लूट लिए. तीन नकाबपोश अपराधियों ने भारत गैस गोदाम के तिजोरी में रखे 5 .58 लाख पिस्टल के बल पर लेकर फरार हो गए. घटना घोघरडीहा बाजार स्थित भारत गैस एजेंसी की है. वारदात के बाद गैस एजेंसी के मैनेजर बगल के व्यवसायी सह भारत गैस एजेंसी के मालिक के बड़े भाई के घर पहुंचकर घटना की सारी जानकारी दी. भाई के लड़के ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच हर बिन्दुओं पर वारदात की तहकीकात की.

ये भी पढ़ें-बगहा में दो सीएसपी संचालकों से लूट, अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटे 11 लाख रुपये

भारत गैस एजेंसी के गोदाम में लूट :थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना डीएसपी फुलपरास को दी. डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा (DSP Prabhat Kumar Sharma) भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली. इस मामले में भारत गैस एजेंसी के मैनेजर विजय कुमार झा के द्वारा घोघरडीहा थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. पुलिस आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. घटना की सूचना पर फुलपरास डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा व थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा सदलबल के साथ पहुंचे और तफ्तीश में जुट गए. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

'मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. अपराधियों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही सभी अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे. भारत गैस एजेंसी के मैनेजर बीते दो दिनों शनिवार और रविवार का हिसाब अपने ऑफिस में बैठकर कर रहे थे. दो दिनों के रुपये बैंक में नही जमा करने के कारण 5,58500 रुपए बगल के ऑफिस के तिजोरी में पहले से थे. इसी बीच अचानक तीन नकाबपोश अपराधी उनके पास आए और और पिस्टल दिखाकर गाली-गलौच करते, गल्ले में रखे लगभग दो हजार रुपये निकाल लिये, उसके बाद जिस ऑफिस में तिजोरी रहती है उस कमरे को खोलवाकर तिजोरी खुलवाई जिसमे रखे 5,58,500 रुपये गमछे में बांधकर ले लिए. और वहां से भाग निकले.'- सर्वेश कुमार झा, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-Purnea Crime: पहले स्वर्ण व्यवसायी को बनाया निशाना.. अब उसी इलाके में रिटायर्ड जवान से लूट

ये भी पढ़ें-सिवान में शख्स की हत्या, मछली कारोबारी के मर्डर मामले में प्रतिशोध की आशंका

ये भी पढ़ें-सिवान में मछली कारोबारी की गला दबाकर हत्या, जमीन में दफन मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details