मधुबनी:बिहार के मधुबनी में बदमाशों ने भारत गैस गोदाम में (Loot In Madhubani) रखे रुपए लूट लिए. तीन नकाबपोश अपराधियों ने भारत गैस गोदाम के तिजोरी में रखे 5 .58 लाख पिस्टल के बल पर लेकर फरार हो गए. घटना घोघरडीहा बाजार स्थित भारत गैस एजेंसी की है. वारदात के बाद गैस एजेंसी के मैनेजर बगल के व्यवसायी सह भारत गैस एजेंसी के मालिक के बड़े भाई के घर पहुंचकर घटना की सारी जानकारी दी. भाई के लड़के ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच हर बिन्दुओं पर वारदात की तहकीकात की.
ये भी पढ़ें-बगहा में दो सीएसपी संचालकों से लूट, अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटे 11 लाख रुपये
भारत गैस एजेंसी के गोदाम में लूट :थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना डीएसपी फुलपरास को दी. डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा (DSP Prabhat Kumar Sharma) भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली. इस मामले में भारत गैस एजेंसी के मैनेजर विजय कुमार झा के द्वारा घोघरडीहा थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. पुलिस आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. घटना की सूचना पर फुलपरास डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा व थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा सदलबल के साथ पहुंचे और तफ्तीश में जुट गए. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.