पटना:जिले के महमदपुर गांव में होली के दिन हुएनरसंहार मामला लगातार राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है. हर राजनीतिक दल परिवार वालों से मिलने और उन्हें न्याय दिलाने की बात कह रहे हैं. इन सबके बीच नरसंहार मामले को लेकर करणी सेना लगातार सरकार सहित अपराधियों पर बयानबाजी करने में लगी हुई है. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के बाद सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी ने भी मधुबनी मामले को लेकर राजनीति करने वालों पर हमला किया है.
ये भी पढ़ें-कौन है मधुबनी कांड का 'रावण'? जिसने 'आन' की लड़ाई पर खेली 'खून की होली'
'मधुबनी नरसंहार मामले में जो कोई भी बयान बाजी करेगा तो हम उसका मुंह बंद करने में सक्षम है. आज हम पीड़ित के घर जा रहे हैं. उन परिवार वालों से मिलने परिवार में क्या चीज की जरूरत है. यदि उन्हें हमारी ज्यादा जरूरत महसूस होती होगी तो हम हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे. वहीं, मधुबनी मामले में यदि दोषियों पर कार्रवाई सरकार नहीं करेगी तो करणी सेना एक छोटी संस्था है, लेकिन हम अपनी सेना के माध्यम से सब कुछ कर सकते हैं.'- लोकेंद्र सिंह कालवी, संस्थापक, करणी सेना
परिवार वालों से करेंगे मुलाकात
लोकेंद्र सिंह ने कहा कि बिहार सरकार अभी क्या कुछ कर रही है. यह हमें पता नहीं है आज हम उनके परिवार वालों से मिलेंगे और जानेंगे कि उनकी मदद सरकारी स्तर पर कहां तक हो पाई है. वहीं, विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा परिवार वालों के मुलाकात को लेकर लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि सभी लोग जाति धर्म से ऊपर उठकर मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नरसंहार में मामले में जो कोई भी हो, वो दंड जरूर पायेगा.
ये भी पढ़ें-मधुबनी नरसंहार मामलाः तेजस्वी के लौटने के बाद ही अनशन पर बैठ गया परिवार, सरकार को दिया 4 दिनों का अल्टीमेटम
जानें पूरा मामला
बता दें कि होली के दिन महमदपुर गांव में 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. मरने वालों में तीन सहोदर भाई और बाकी चचेरे भाई हैं. आरोप है कि आधे घंटे तक अपराधी महमदपुर गांव में तांडव मचाते रहे और पुलिस घटना के 4 घंटे बाद मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि पूरा विवाद पोखर और उसमें पल रही मछलियों पर कब्जे को लेकर है. हालांकि, 6 महीने तक मामला शांत रहा, लेकिन होली से एक दिन पहले विवादित पोखर से संजय सिंह के परिवार से जुड़े लोगों ने मछली पकड़ा और फायरिंग भी की थी. बताया जाता है कि प्रवीण झा और उसके अन्य सहयोगी इस घटना को 'आन' पर ले लिया, जो होली के दिन 'रक्त चरित्र' में बदल गया.