मधुबनी: जिले के झंझारपुर प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मामले में लगातार वृद्धि हो रही है. बुधवार को कोरोना वायरस के 14 नए मामले सामने आए है. इस कारण पूरा प्रखंड कंटेनमेंट जोन में तब्दील हो गया है.
मधुबनी में कोरोना संक्रमण में झंझारपुर प्रखंड सबसे आगे, नए टैगलाइन के साथ होगी जांच की शुरुआत
झंझारपुर प्रखंड में कोरोना वायरस का कहर जारी है. स्वास्थ्य विभाग ने नए टैगलाइन से जांच शुरू कर रही है, जिससे कि कोरोना के रफ्तार पर रोक लगया जा सकेगा.
झंझारपुर पीएचसी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया अंजारपुर प्रखंड में लगातार संक्रमित मरीज का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐसे प्रखंड के सभी लोगों का जांच कराने का निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार कल गुरुवार से पंचायत टीम जांच शुरू करेगी. इसकी शुरुआत प्रखंड के चनौरागंज पंचायत से होगी.
नए टैगलाइन के साथ होगी जांच की शुरुआत
स्वास्थ्य विभाग ने नए टैगलाइन से जांच शुरू कर रही है. जो कि इस प्रकार है. ‘आये अपने कोरोना संक्रमित नहीं होने का प्रमाण ले'. इस प्रकिया के बाद कोरोना संक्रमण पर रोक लगेगी.