बिहार

bihar

ETV Bharat / city

JDU के विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान खाली रही कुर्सियां, कार्यक्रम छोड़ खाने दौड़े - Jhanjharpur MP Rampreet Mandal

जदयू अपने बूथ अध्यक्ष और सचिव स्तरीय विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का प्रत्येक विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित कर रही है. झंझारपुर विधानसभा में कार्यक्रम में आधे से अधिक कुर्सियां उस समय खाली रही, जब मंत्री और सांसद मंच पर भाषण दे रहे थे.

madhubani
कार्यक्रम

By

Published : Jan 5, 2020, 8:44 AM IST

मधुबनी:जिले के झंझारपुर किसान भवन में शनिवार को जदयू के विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष और सचिव के सांगठनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल, आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वरा राय, पूर्व विधायक जगत नारायण सिंह, जिला अध्यक्ष, महिला सेल के अध्यक्ष, संगठन प्रभारी, विधानसभा प्रभारी सहित वरीय कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सम्मेलन के दौरान खाली रही कुर्सियां
मिथिला के रीति-रिवाज के अनुसार अतिथियों को पाग और दुपट्टा से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अधिकांश कुर्सियां खाली ही रह गई. कार्यकर्ताओं की भारी कमी देखने को मिली. इस दौरान मुख्य वक्ता का संबोधन भी नहीं हुआ. अधिकांश कार्यकर्ता खाने के लिए उमड़ पड़े. लखनौर प्रखंड अध्यक्ष ने इन कार्यकर्ताओं को बैठाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता बैठने को तैयार नहीं हुए.

सम्मेलन के दौरान खाली रही कुर्सियां

कार्यक्रम छोड़ खाने के लिए दौड़े कार्यकर्ता
कार्यक्रम को छोड़ खाने के लिए दौड़े कार्यकर्ताओं पर आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. वहीं, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय नारायण चौधरी ने कहा कि कुर्सियां खाली नहीं है. ये कार्यक्रम सफल रहा है. कार्यक्रम में 90% तक बूथ अध्यक्षों ने भाग लिया. कार्यक्रम के बीच में कुछ कार्यकर्ता खाने चले गए, इसी वजह से कुर्सियां खाली दिखी.

जदयू का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन

विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
बता दें कि जदयू अपने बूथ अध्यक्ष और सचिव स्तरीय विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का प्रत्येक विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी क्रम में झंझारपुर में भी कार्यक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल ने बताया कि नीतीश कुमार ने मधुबनी के विकास के लिए काफी काम किया है. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार की सफलताएं गिनाई.

यह भी पढ़ें-औरंगाबादः सेंट्रल स्कूल बनाने के लिए मठ ने दान की जमीन, नीतीश सरकार नहीं दे रही NOC

ABOUT THE AUTHOR

...view details