बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मधुबनी: विधानसभा चुनाव को लेकर सीमा पर रखी जा रही चौकसी, निरीक्षण के दौरान दिए गए कई आवश्यक निर्देश - चुनाव की तैयारी

आगामी चुनाव को लेकर सीमा पर निगरानी रखी जा रही है. इस क्रम में प्रशिक्षु आईपीएस ने पदाधिकारियों के साथ पेट्रोलिंग की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Sep 24, 2020, 7:24 PM IST

मधुबनी:कोरोना और बाढ़ के बीच बिहार में चुनाव होने हैं. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. पुलिस-प्रशासन की ओर से बॉर्डर इलाकों में खास एहतियात बरते जा रहे हैं. इसी क्रम में एसपी के निर्देश पर इंडो नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया.

प्रशिक्षु आईपीएस अवधेश सरोज दीक्षित ने मधवापुर, साहरघाट थाना, एसएसबी और नेपाल पुलिस के साथ नो मेन्स लेन्ड (बोर्डर) पर पेट्रोलिंग की. साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. प्रशिक्षु आईपीएस ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर सीमा पर गश्त लगाते रहे. हर एक आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखना सुनिश्चित करें. किसी भी हाल में शराब की तस्करी नहीं हो, यह भी ध्यान में रखें.

असामाजिक गतिविधियों पर रखे निगरानी
मौके पर प्रशिक्षु आईपीएस अवधेश सरोज दीक्षित ने कहा कि भारत और नेपाल के जो संबंध हैं उसे हमेशा कायम रखने के लिए गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें. सीमा पर असामाजिक तत्वों, शराब माफियाओं पर नजर रखना निश्चित करें. मौके पर मधवापुर एसएचओ गया सिंह, साहरघाट थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान सहित एसएसबी और नेपाल पुलिस के पदाधिकारी और अन्य कर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details