मधुबनी: तालाब में डूबने (Drowning In Pond) से एक आठ वर्षीय मासूम की मौत(Innocent Baby Death) हो गई. मासूम स्कूल परिसर के तालाब (School Campus Pond) के नजदीक खेल रहा था. खेलने के क्रम में वह फिसल कर तालाब में डूब गया. डूबे लड़के को तालाब से निकाला गया लेकिन बच्चे की मौत हो गई थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गाव में भी मातम पसरा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-मधुबनी में चार दोस्त नाव पर सवार होकर कर रहे थे नदी पार, बीच में पलट गयी नाव
घटना अररिया संग्राम ओपी क्षेत्र के सिरखरिया गांव में स्थित प्लस टू विद्यालय के नजदीक की है. मृतक की पहचान छोटेलाल मंडल के आठ वर्षीय पुत्र चंदन कुमार मंडल के रूप में हुई हैं. पूर्व प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य अनूप कश्यप ने बताया कि छोटेलाल मंडल का आठ वर्षीय पुत्र चंदन कुमार मंडल, स्कूल परिसर के तालाब के समीप खेल रहा था. खेलने के क्रम में वह फिसल कर तालाब में डूब गया.
पुलिस को सूचना दी गई. डूबे बच्चे को तालाब से निकाला गया. अररिया संग्राम थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पीड़ित परिवार को लोगों ने सांत्वना देकर चुप कराया गया. लोग सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने की भी मांग कर रहे हैं.