मधुबनीः बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन रविवार को मधुबनी ( Shahnawaz Hussain in Madhubani ) पहुंचे. गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया. शाहनवाज हुसैन ने बुनकरों के साथ बैठक की. इसमें पीएचडी मंत्री रामप्रीत पासवान, परिवहन मंत्री शिला मंडल एवं विधायक सह पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा, खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद उपस्थित थे. उद्योग मंत्री ने बताया कि राष्ट्रपति के द्वारा भी मधुबनी खादी का कपड़ा खरीदा गया है. मधुबनी खादी की जो चमक है, उसे हम वापस लाने के लिए वचनबद्ध हैं. इस पर काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- पटना के खादी मॉल में उद्योग मंत्री ने कहा- 'खादी के लिए जल्द बनेगी नई उद्योग नीति'
'महामहिम राष्ट्रपति ने भी मधुबनी की खादी खरीदी है. मधुबनी खादी की जो चमक है, उसे वापस लाने की योजना बनेगी. बुनकर समाज के प्रतिनिधि के साथ बैठक भी हुई है.'-शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री