मधुबनी:पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election 2021) को लेकर इंडो नेपाल बार्डर (Indo-Nepal border) पर तैनात सशस्त्र सीमा बल भी सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट पर है. 18वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय राजनगर के कार्यवाहक कमांडेनट अरविंद वर्मा के निर्देशानुसार अर्राहा वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पंचायत चुनाव के मद्देनजर नेपाल के एपीएफ एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सीमाओं पर चौकसी बरत रहे हैं.
यह भी पढ़ें-मधुबनी : भारत-नेपाल सीमा के पास 5 लाख 22 हजार नेपाली करेंसी बरामद
बार्डर से सटे भारतीय क्षेत्रों में हो रहे पंचायत चुनाव, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसको लेकर कई आवश्यक बिंदुओ पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया. बैठक के दौरान दोनों देशों के अधिकारियों के बीच भारत नेपाल में छिपे अपराधियों को पकड़वाने को लेकर सहयोग करने पर सहमति बनी है.
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि ये देखा जाता है कि क्रिमिनल क्राइम करके बॉर्डर पार कर दूसरे देश में छिप जाते हैं. जिसपर अंकुश लगाना अति आवश्यक है. नेपाल में छिपे भारतीय अपराधियों को पकड़वाने में नेपाल की पुलिस सहयोग करेगी. पंचायत चुनाव के दौरान प्रतिबंधित चीजों को बार्डर से लाया न जा सके, इसको लेकर भी नजर रखी जा रही है.